सामान्य प्रशासन और भोपाल के प्रभारी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह की अध्यक्षता में जे. पी.अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक आज जे.पी.अस्पताल के सभाकक्ष मे हुई। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील, जनसम्पर्क मंत्री पी.सी.शर्मा और विधायक आरिफ मसूद के साथ ही कलेक्टर तरुण पिथोड़े, डीआईजी इरशाद वली, नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता और रोगी कल्याण समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत किस बीमारी का इलाज हो सकता है जिले के सभी शासकीय और निजी चिकित्सालयों में अनिवार्य रूप से 7 दिनों में इसकी सूची के बोर्ड लगाए जाएं। जिससे सभी आयुष्मान कार्ड धारी व्यक्तियों को इसकी सूचना रहे और इलाज के लिये उनको इधर उधर भटकना नहीं पड़े।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि लोग रोज ऐसी शिकायत लेकर आ रहे है कि आयुष्मान योजना का कार्ड होने पर भी कई अस्पतालों में उनका इलाज नहीं किया जा रहा है, इसके लिये अभियान चलाया जाए और ऐसे निजी हॉस्पिटल के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
जनसम्पर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने कहा कि बिना किसी कारण अधिकतर मरीजों को हमीदिया और अन्य जगह रैफर किया जा रहा है इसे बंद किया जाए और शासकीय अस्पतालों में आने वाले अति गंभीर बीमारी और दुर्घटना के मरीजों को पर्याप्त कारण के बिना रेफर नहीं किया जाए।
बैठक में कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने निर्देश दिये कि सभी शासकीय अस्पतालों से रैफर किये गए मरीजों का आडिट कराया जाए और समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों की पालन रिपोर्ट 7 दिनों में प्रस्तुत की जाए।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए कार्यवाही आरम्भ की जाए और विभाग को लिखा जाए। अस्पताल के पास के नाले को व्यवस्थित करने और समतलीकरण का काम नगर निगम के साथ मिलकर किया जाए। बाउंड्रीवाल के लिए लोक निर्माण विभाग से कार्य कराया जाए। अस्पताल परिसर में नया सुलभ काम्प्लेक्स बनाए जाने के लिए कार्यवाही प्रारंभ की जाए।
जे.पी.अस्पताल की रोगी कल्याण समिति में अधीक्षक और सिविल सर्जन श्री आई. के.चुघ के सेवानिवृत्त होने पर उनकी सेवा के लिये मंत्रीगणों ने सम्मनित किया और अपनी सेवाओं को आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में देने के लिए भी कहा गया। बैठक में रोगी कल्याण समिति के नोडल अधिकारी श्री महेश दीक्षित को आगे की बैठक के पूर्व सभी को सूचित करने और एजेंडा पहले से ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनमोहन नागर, सी.एम.एच.ओ. डॉ.सुधीर डेहरिया और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।